रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार को लेकर अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को रांची नगर निगम के सीइओ को फटकार लगायी। कहा कि पिछली सरकार में जो हुआ, उसे भूल जायें। हमें भ्रष्ट अफसर बर्दाश्त नहीं हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, पूर्वी सिंहभूम झामुमो के ट्विटर एकाउंट से सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए कहा गया कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ट्वीट के साथ ही एक समाचार की कटिंग पोस्ट की गयी थी, जिसमें नगर निगम के सिटी मैनेजर पर टेंडर मैनेज करने के साथ लाखों रुपये की बंदरबांट के आरोप की खबर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर कड़ा तेवर अपनाते हुए रांची नगर निगम के सीइओ को लिखा कि यह संगीन मामला है। पद के दुरुपयोग की इजाजत किसी को भी नहीं है। सीएम ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि पिछली सरकार को भूल जायें। भ्रष्ट अफसर हमें बर्दाश्त नहीं है। भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हमें सूचित करें।

बिजली की समस्या पर सीएम ने आम लोगों से क्षमा मांगी
इधर, बिजली कटौती को लेकर हो रही परेशानियों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्यवासियों से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि 154 करोड़ की लागत से राज्य के सभी ग्रिडों के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण आप सबको थोड़ी असुविधा उठानी पड़ रही है। हटिया ग्रिड के मेंटेनेंस के लिए रांची में 5 दिन 10-10 घंटे की शटडाउन की आवश्यकता थी, जिसमें 3 दिन का कार्य हो चुका है। और 2 दिन 10 -10 घंटे शटडाउन होगा। उन्होंने लिखा कि अगले दो सप्ताह में दिन के वक्त बिजली काटी जायेगी। एक बार ये सारे कार्य पूरे हो जाने के बाद बिजली की समस्या से हमें काफी हद तक सहूलियत मिल जायेगी। मुझे पूरी आशा है कि आप सभी साथी इस कार्य में हमारे साथ हैं। मैं आप सबको हो रही इस असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने राजधानी में जीरो कट बिजली देने और पूरे राज्य में बिजली व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया था।

सीएम हेमंत को चैंपियन आफ चेंज अवॉर्ड
नयी दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में बेहतर और अनुकरणीय कार्य करने के लिए चैंपियन आॅफ चेंज अवॉर्ड- 2019 से सम्मानित किया गया। सोमवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया।
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है, झारखंड की सवा तीन करोड़ लोगों ने जो सम्मान दिया है, उसकी आवाज दूर तक जा रही है। चैंपियन आॅफ चेंज अवार्ड मुझे नहीं, बल्कि राज्य की जनता को मिला है। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों अवार्ड मिलना सम्मान की बात है।
बता दें कि यह अवॉर्ड इंटरेक्टिव फोरम आॅन इंडियन इकॉनोमी (आइएफआइइ) संस्था की ओर से दिया जाता है। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सह पूर्व अध्यक्ष एनएचआरसी जस्टिस केजी बालकृष्णन और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा की ज्यूरी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम चैंपियन आॅफ चेंज अवॉर्ड-2019 के लिए चयनित किया गया था।
मौके पर चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा को भी सम्मानित किया गया। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गीता कोड़ा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को हराकर सिंहभूम सीट पर कब्जा जमाया। इससे पहले वह जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही हैं। गीता कोड़ा को लंबे समय से जनता के हित में अनुकरणीय काम करने के लिए चैंपियन आॅफ चेंज अवार्ड- 2019 से सम्मानित किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version