हजारीबाग। विष्णुगढ़ के गैड़ा में झाड़-फूंक कराने आयी कोडरमा की एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। पीड़िता ने इस आशय की प्राथमिकी विष्णुगढ़ थाने में दर्ज करायी है। इसमें उसने मौलवी सबदर बाबा उर्फ कलीम शेख, आमीर बाबा, नसीम बाबा, अयूब शेख और शहबान बाबा को आरोपी बनाया है।
कांड संख्या 16/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह बीमारी से परेशान थी। उसके परिचित आमीर शेख ने बाबा के यहां जाकर इलाज कराने की नसीहत दी थी। इसके बाद वह गैड़ा आयी। अक्तूबर में झाड़-फूंक के बहाने पीने का पानी देकर 20 दिन बाद आने को कहा गया। इसके बाद जब वह दुबारा गयी, तो फिर आरोपियों ने करबला ले जाकर झाड़-फूंक की। फिर पीने का पानी दिया। पानी पीते ही वह बेहोश हो गयी। उसके बाद जब होश आया, तो उसे घटना का पता चला। शिकायत करने पर आरोपियों ने मेरे बच्चे-परिवार को मार देने की धमकी दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।आजाद सिपाही संवाददाता
हजारीबाग। विष्णुगढ़ के गैड़ा में झाड़-फूंक कराने आयी कोडरमा की एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। पीड़िता ने इस आशय की प्राथमिकी विष्णुगढ़ थाने में दर्ज करायी है। इसमें उसने मौलवी सबदर बाबा उर्फ कलीम शेख, आमीर बाबा, नसीम बाबा, अयूब शेख और शहबान बाबा को आरोपी बनाया है।
कांड संख्या 16/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह बीमारी से परेशान थी। उसके परिचित आमीर शेख ने बाबा के यहां जाकर इलाज कराने की नसीहत दी थी। इसके बाद वह गैड़ा आयी। अक्तूबर में झाड़-फूंक के बहाने पीने का पानी देकर 20 दिन बाद आने को कहा गया। इसके बाद जब वह दुबारा गयी, तो फिर आरोपियों ने करबला ले जाकर झाड़-फूंक की। फिर पीने का पानी दिया। पानी पीते ही वह बेहोश हो गयी। उसके बाद जब होश आया, तो उसे घटना का पता चला। शिकायत करने पर आरोपियों ने मेरे बच्चे-परिवार को मार देने की धमकी दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version