रांची। झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके का गवाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य बने। शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में स्टीफन मरांडी ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर पद की जो जिम्मेवारी मिली है, उसका निर्वहन करूंगा। जरूरी संचिकाओं का निष्पादन करूंगा। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान आवश्यक विधायी कार्य को पूरा किया जायेगा। कहा कि वर्तमान सरकार का पहला सत्र पुराने विधानसभा भवन में ही होगा। कारण नये विधानसभा भवन में कई तकनीकी खामियां सामने आयी है। आनन-फानन में इसका उद्घाटन कर दिया गया है। पुरानी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि स्टीफन मरांडी ने कहा कि पूजा-पाठ तो भाजपा सरकार करा चुकी है। इसका उदघाटन भी करा चुकी है। अब हमलोग को पूजा-पाठ कराना बाकी है। कहा कि सात जनवरी को स्थायी स्पीकर का चुनाव होना है। इसके बाद वह स्वत: ही इस पद से मुक्त हो जायेंगे। बताते चलें कि झारखंड की नयी विधानसभा का विशेष सत्र छह से आठ जनवरी तक होगा। छह जनवरी को सभी विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी। सात जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version