आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप बेहतर और अनुकरणीय कार्य करने के लिए चैंपियन आॅफ चेंज अवार्ड-2019 से सम्मानित किया जायेगा। 20 जनवरी को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उक्त अवार्ड से नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे। पुरस्कार मिलने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवार्ड राज्य की जनता को समर्पित है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं बरहेट और दुमका की जनता को नमन करता हूं। आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। आप सभी के सहयोग के लिए आपका आभारी हूं।
पूर्व चीफ जस्टिस की ज्यूरी ने लिया निर्णय
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सह पूर्व अध्यक्ष एनएचआरसी जस्टिस के जी बालकृष्णन और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा की ज्यूरी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम चैंपियन आॅफ चेंज अवार्ड-2019 के लिए चयनित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version