रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कहा, उस दिशा में तुरंत ही कदम भी उठाया। इसी का नतीजा है कि झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगा है। मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के रिक्त पदों के लिए आवेदन अलग-अलग प्रपत्र में देना है। आवेदन पत्र में और लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप में अंकित किया जाना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन फरवरी है।
पांच पदों पर
हो रही नियुक्ति
सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के दस पद हैं। वर्तमान में नौ पद रिक्त हैं। एक मात्र हिमांशु शेखर चौधरी सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वही कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त भी हैं। कार्मिक विभाग ने मात्र पांच सूचना आयुक्तों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। ये पद भर जाने के बाद भी आयोग में चार पद खाली रह जायेंगे।
सीएम से मिले थे मुख्य सूचना आयुक्त
कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी दो जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे। उन्होंने आयोग में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने का आग्रह किया था। सीएम ने कहा था कि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र होगी।
ये है योग्यता
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्ति के लिए विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन और शासन का व्यापक ज्ञान और अनुभव रखने वाले आवेदन दे सकते हैं।
तीन साल के लिए होगी नियुक्ति
मुख्य सूचना आयुक्त या राज्य सूचना आयुक्त के पद पर तीन साल की अवधि के लिए नियुक्ति होगी। 65 साल पूरा कर लेने पर चयनित आवेदक का कार्यकाल खत्म हो जायेगा। पदधारण करने की तिथि से अवधि की गणना होगी। चयनित आवेदक पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। इस दौरान उन्हें 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह और अन्य अनुमान्य भत्तों का भुगतान किया जायेगा।
ये भी है शर्त
संसद या विधानसभा का सदस्य या कोई अन्य लाभ के पद पर कार्यरत या किसी राजनीतिक दल से संबद्ध, किसी कारोबार या वृत्ति से संबद्ध व्यक्ति आवेदक हो सकता है। हालांकि राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के बाद उसे उक्त पद या व्यापार छोड़ना/बंद करना होगा। राज्य या केंद्र सरकार या अन्य संस्था/संगठन में काम करने वाला व्यक्ति अपना आवेदन उचित माध्यम से भेजेगा। अंतिम तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
ये है पता
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची-834004 को स्पीड पोस्ट अथवा निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। वेबसाइट पर प्रपत्र और विवरण उपलब्ध है।
सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा विवेकानंद को किया नमन
दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका पहुंचने पर दुमका की जनता ने उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग दुमका एयरपोर्ट उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री को किसी ने फूल, तो किसी ने पुस्तक भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री दुमका की जनता के सत्कार से आह्लादित हुए और उनके अभिवादन को आत्मीयता से स्वीकार किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका एयरपोर्ट से सीधे पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विवेकानंद चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन किया। तत्पश्चात श्री सोरेन डीसी चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर माल्यार्पण किया।