रांची। चारा घोटाला के डोरंडा कोषागर मामले में सोमवार को सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत में लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों की ओर से बचाव में 8 गवाहों की सूची पेश की गयी। इसमें तत्कालीन आइएएस मुकुंद प्रसाद, वर्तमान आइपीएस सुनील कुमार, गुलाम ताहिर, दुर्गा प्रसाद, अशोक कुमार चौधरी, कारू राम, सांसद जयप्रकाश यादव एवं एजाज हुसैन के नाम शामिल हैं। मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये अवैध निकासी का है। इसमें दो सप्लायर संदीप मलिक और रामाशंकर सिंह की ओर से भी अपने अपने बचाव में तीन-तीन गवाह की सूची अदालत में सौंपी गयी है।
मामले में लालू प्रसाद की ओर से केस की पैरवी कर रहे सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत से कहा कि गवाहों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अदालत में पेश किये जायेंगे। बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागर मामले में 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मुकदमा केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया है । इस मामले में कुल 111 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं।
Previous Articleसमन के खिलाफ हाइकोर्ट पहुुंचे राहुल
Next Article सीएम देंगे अनुमति, तो चलेगा केस
Related Posts
Add A Comment