रांची। सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद ने मंगलवार को मोरहबादी से राजभवन तक मार्च निकाला। इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह कर रहे थे। इस मौके पर खास तौर पर उपस्थित प्रदेश राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू सीएए एक काला कानून है। उन्होंने कहा कि सीएए पर लोगों को एकमत करने के लिए एक तरफ केंद्र सरकार, संघ और बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इन सभी प्रयासों के विपरीत सीएए के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि आरजेडी झारखंड सरकार से मांग करेगा कि विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रस्ताव पारित किया जाये। श्री यादव ने कहा कि एनआरसी-सीएए को लेकर बीजेपी देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरजेडी इसपर पुरजोर विरोध दर्ज करायेगा। विरोध मार्च में युवा राजद अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, श्याम दास सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।
वापसी तक संघर्ष जारी रहेगा: अभय सिंह
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि सीएए और एनआरसी की वापसी तक राजद का संघर्ष जारी रहेगा। लोगों को एक मंच पर लाकर इस काला कानून का विरोध तब तक जारी रखेंगे, जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता। इस कानून का उद्देश्य मुसलमानों को प्रताड़ित करना और शरणार्थी कैंपों में भेजना है। सरकार एक समुदाय की नागरिकता छीनना चाहती है, जिसकी साजिश सुनियोजित ढंग से रची गयी है। बहुमत के सहारे भले ही सरकार ने इस काले कानून को पारित करा लिया हो, लेकिन सरकार को यह भी अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि एक और बहुमत जनता का भी होता है और देश की जनता का बहुमत इस कानून के खिलाफ है। सरकार बेवजह के मुद्दों में देश की जनता को उलझाकर मुख्य मुद्दों से न केवल ध्यान हटा रही है, बल्कि गैरजरूरी कानून लाकर देश का माहौल भी खराब कर रही है।
काला कानून किसी भी हाल में स्वीकार नहीं: जयप्रकाश
Previous Articleनेपाल: होटल में हीटर जलाया, 8 भारतीयों की मौत
Next Article बंधु तिर्की झाविमो से निकाले गये
Related Posts
Add A Comment