रांची। वेतनमान में 15 फीसदी से अधिक वृद्धि की मांग को लेकर देश भर के बैंककर्मियों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी वेतन वृद्धि की मांग नहीं मानी गयी, तो वे 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। बैंककर्मियों के मुताबिक दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी उनकी मांगें नहीं माने जाने पर 11,12 और 13 मार्च तक फिर तीन दिवसीय हड़ताल होगी। उसके बाद भी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो एक अप्रैल से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। बता दें कि मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के बीच सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही थी।
आॅल इंडिया बैंक आॅफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने बताया कि मुख्य मांग पर प्रबंधन सवा 12 फीसदा वेतन वृद्धि को तैयार है। उन्होंने बताया कि 2015 में 15 फीसदी वेतनवृद्धि की गयी थी। सभी बैंकों की नौ यूनियनों ने बैठक में भाग लिया था।
Previous Articleकुछ पुलिस अफसरों ने पोसा अमन श्रीवास्तव गैंग को
Next Article सब तय, जल्द साफ हो जायेगी तस्वीर : हेमंत