अजय शर्मा
रांची। रांची के नामकुम रिंग रोड स्थित एक बड़े भूखंड पर आइपीएस अफसरों की नजर है और यह भूखंड जमशेदपुर के रहनेवाले दिनेश पारीख की बतायी जाती है। इस भूखंड की प्लॉटिंग कर अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा भी गया है। इस जमीन के करीब आठ एकड़ भूखंड पर दो आइपीएस अफसरों की नजर है। इस जमीन को खरीदने के लिए रांची के एक बिल्डर के एकाउंट से मोटी रकम का भुगतान आइपीएस अधिकारी के लिए किया गया है। विष्टुपुर के रहनेवाले पारीख परिवार के लोगों ने अलग-अलग एग्रीमेंट भी किया है, जिसमें एक का नाम करणा डी पारीख भी है। यह भूखंड मिल्टी मौजा में है। इसका प्लॉट नंबर 231 है। उस भूखंड का एक हिस्सा रांची के किसी दूसरे व्यक्ति ने भी खरीद लिया है। जिन दो आइपीएस अधिकारियों के नाम इस मामले में आ रहा है, अब उनके बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री खुद जुटा रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने पुलिस मुख्यालय के अधिकारी से बात भी की है। जब इस जमीन की डील की जानकारी अपराधी अखिलेश सिंह को मिली थी, तो उसने इस मामले में हस्तक्षेप किया। वह रंगदारी चाह रहा था।

इसी क्रम में अखिलेश को यह बताया गया था कि जमीन दो आइपीएस अधिकारियों के लिए है, जो करीब आठ एकड़ है। अखिलेश से अधिकारियों ने बात की थी, जो इंटरसेप्ट हो गया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद जांच करवाने की तैयारी की गयी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कौन ब्रोकर है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। झारखंड में पुलिस महकमे का एक बड़ा तबका जमीन के धंधे में है। यह सर्वविदित है। अधिकारियों को भय है कि अगर इस मामले की जांच हुई, तो कई अन्य अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हंै। जांच होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version