नई दिल्ली: दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही वनडे फॉरमेट से संन्यास ले सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह बात कही है। एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, ‘धोनी जल्द ही अपना वनडे करियर खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं।’ वहीं ICC के चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट के प्रस्ताव को शास्त्री ने बकवास बताया है।

रवि शास्त्री ने कहा, ‘हमारी एमएस धोनी बात से हुई और वह बात हमारे ही बीच है। उन्होंने अपना टेस्ट करियर समाप्त कर दिया है और जल्द ही वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी ने लगातार सभी फॉर्मेट में खेला और इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए।’

टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं धोनी
शास्त्री ने कहा, ‘हो सकता है कि वह अब केवल टी-20 मैच ही खेलना चाहें। वह आईपीएल में खेलने जा रहे हैं और अब यह देखना है कि आगे के लिए क्या फैसला लेते हैं।’ रवि शास्त्री ने संकेत दिया कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा भी हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version