रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुरुगुलीकेरा गांव में सात ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना की जांच के लिए एसआइटी बनाने का निर्देश दिया है। बुधवार को दिल्ली से लौटने के फौरन बाद उन्होंने झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजी पुलिस तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने इस घटना को निर्मम और असहनीय बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि पुलिस हर जगह नहीं रह सकती है, किंतु पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता का भरोसा उस पर बना रहे तथा अपराध करने वाले और कानून तोड़ने वालों में पुलिस की दहशत भी बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है और घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर घटना के सही कारणों को सामने लायें। उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क कर परिजनों को अविलंब हरसंभव सहायता करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों का उद्भेदन और दोषियों को चिह्नित किया जाये। जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को तत्काल मदद पहुंचायी जाये। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतनेवाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्णय सरकार लेगी।
सीएम ने कहा कि भविष्य में पूरे राज्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाये। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला से थाना तक सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह चौकस रहें। मुख्यमंत्री ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि थाना की स्थिति अच्छी नहीं है। थाना प्रभारी अपने मुख्य लक्ष्य से भटक गये हैं। उन्होंने डीजीपी से कहा कि पुलिस तंत्र को यह स्पष्ट कर दें कि सरकार जनता की जान-माल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। साथ ही थाना स्तर पर व्याप्त कार्यशैली में सुधार लाने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version