रांची। पूर्व मंत्री एवं झाविमो विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है। बाबूलाल मरांडी भाजपा में जाने की गलती नहीं करेंगे, उन्हें पक्का विश्वास है। अगर कभी ऐसा हुआ तो देखा जायेगा मगर इतना तय है कि मैं किसी भी कीमत पर भाजपा में नहीं जाऊंगा। मेरी अपनी एक विचारधारा है और अपनी राजनीति, जिससे समझौता नहीं कर सकते हैं। ये बातें बंधु तिर्की ने अपने बनहौरा स्थित आवास पर आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि पूरी कमेटी भंग किया जाना उचित नहीं था। मगर यह अध्यक्ष के विशेषाधिकार का मामला है। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय पूरी तरह से पोस्ट आॅफिस बनकर रह गया है। आपसी समन्वय नाम की कोई चीज नहीं है। योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि बीडीओ और प्रखंड कार्यालय को जवाबदेह बनाये।
Previous Articleकोल्हान में सूपड़ा साफ होने का मतलब समझे भाजपा
Next Article हेमंत ने दुमका सीट छोड़ी, रवींद्रनाथ होंगे स्पीकर
Related Posts
Add A Comment