नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान आंदोलन का 50वां दिन हैं। हाड कंपा देने वाली ठंड में किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर जमें हैं। साथ ही 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अब बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि किसान रैली लाल किले पर नहीं दिल्ली की सीमाओं पर ही आयोजित की जाएगी।

भाकियू के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ट्रैक्टर मार्च केवल हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर ही होगा। उन्होंने कहा कि कुछ नेता दावा कर रहे हैं कि ट्रैक्टर मार्च लाल किले पर होगा वो बिल्कुल गलत है। मार्च केवल दिल्ली की सीमा पर होगा लाल किले पर नहीं।

वहीं पंजाब के दो गांव मोगा का राउक कलां और संगरूर का भल्लरहेडी ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version