कोलकाता। अल्केमिस्ट के मालिक और झारखंड के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। केडी सिंह पर लोगों से धोखाधड़ी करने और गलत तरीके से धन अर्जित करने का आरोप है। उन्हें इडी की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इडी अधिकारियों की मानें, तो केडी सिंह ने अल्केमिस्ट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी कर विदेश भेजे हैं। उनके घर से 10 हजार डॉलर और 32 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। इसी दिन केडी को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने 16 जनवरी तक इडी हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
इस बाबत भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि केडी सिंह ने अल्केमिस्ट की आड़ में बंगाल के 10 लाख परिवारों से ठगी की है। केडी सिंह को केवल गिरफ्तार करना ही नहीं, उसकी संपत्ति भी जब्त होनी चाहिए। दूसरी ओर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वर्तमान भाजपा नेता मुकुल राय ही पार्टी सुप्रीमो को गलत जानकारी देकर केडी सिंह को तृणमूल में लाये थे। सारधा चिटफंड के मुखिया सुदीप्त सेन ने अपनी चिट्ठी में भी अल्केमिस्ट का असरी चेहरा मुकुल राय को बताया था। इसलिए अविलंब मुकुल राय को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कुणाल ने दावा किया कि गिरफ्तारी के डर से ही मुकुल राय तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
इसके पहले भी केडी सिंह की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी थी
प्रवर्तन निदेशालय को इससे पहले भी केडी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में कई जरूरी कागजात, विदेशी करेंसी और कैश मिला था। साल 2018 में ही केडी सिंह पर पीएमएलए के तहत केस शुरू किया गया था। केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर इडी ने 2016 में केस दर्ज किया था। ये मामला पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया था। आरोप था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। एसइबीआइ की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे पहले भी केडी सिंह की संपत्ति को सीज किया गया था। केडी सिंह की करीब 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे। केडी सिंह के ठिकानों पर इडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version