गोड्डा। पतरातू डैम से एक दिन पूर्व बरामद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह गोड्डा पहुंचा। पूजा का शव लोहियानगर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। यहां पहुंचे मेडिकल छात्रों ने इस हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। पूजा के घर के बाहर जुटे लोग आक्रोशित थे और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बता दें कि एक दिन पूर्व रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में पूजा का पैर हाथ बंधा शव मिला था। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि पूजा की हत्या किसने और क्यों की है। हत्या से पूर्व दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है। बताया जाता है कि पूजा भारती पढ़ने लिखने में बेहद गंभीर थी। उसने कोटा में 3 साल रहकर मेडिकल की तैयारी की थी। पिछले साल ही हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन लिया था। वह डॉक्टर बनना चाहती थी। एमबीबीएस की छात्रा पूजा इकलौती बेटी थी। बड़ा भाई अनुराग अतुल्य चेन्नई में इंजीनियर है। पिता अवध विहारी पूर्वे शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं। पूजा की मां पारा शिक्षक हैं। पूजा की मां ने बताया कि बेटी से उस दिन एक बार ही वीडियो कॉलिंग कर बात हुई थी। बेटी ने कहा था कि मम्मी हम एग्जाम देने जा रहे हैं। फिर शाम में बेटी से बात करने के लिए फोन लगायी तो पूजा का मोबाइल स्विच आॅफ था।
पूजा भारती की मौत के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में अपराधियों ने सारी हदें पार कर दी हैं। लगातार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि प्रदेश सुरक्षित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version