जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आज शनिवार को एक छापेमारी में आठ तेंदुओं (लेपर्ड) की खालों सहित कई अन्य जानवरों के अंग बरामद किए। जिले में वन विभाग के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस संयुक्त छापेमारी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक शिकारी को भी पकड़ा है।
छापेमारी में करीब आठ तेंदुओं की खालों के अतिरिक्त 38 भालुओं के पित्ताशय की थैली (गॉलब्लेडर) और 4 नर हिरणों की कस्तूरी बरामद की गई।
मामले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक जने को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।