भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बहुत जल्द शिवसेना के एक और नेता को पंजाब एंड महाराष्ट्र
को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाने वाला है। किरीट सोमैया ने उस शिवसेना नेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मंगलवार को वीडियो जारी करते हुए बताया कि पीएमसी घोटाले में लाखों खाता धारकों के जीवन भर की कमाई सुनियोजित तरीके से गबन की गई है। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। सोमवार को इस मामले में ईडी ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से पूछताछ की है। सोमैया ने बताया कि पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपित के बैंक खाते से शिवसेना के पूर्व सांसद के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये भेजे गए हैं। इसकी गहन जांच करने की मांग उन्होंने ईडी से की थी। इसलिए ईडी बहुत जल्द उस नेता को भी पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।