अभी कोरोना का संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीनेशन के लिए देश भर में तैयारियों का दौर शुरू है ऐसे में देश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दी है जिसको देखते हुए देश भर में राज्य सरकारें अधिक सतर्क हो गई हैं। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू की खबर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दक्षिण के कुछ राज्यों से मुर्गों की खरीद पर अस्थाई रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विश्‍वास सारंग और मुख्‍य सचिव मनीष रस्‍तोगी संग आपात बैठक की और उसके बाद ये फैसला किया गया। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है, एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस से जिलों को अवगत कराया गया है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से सीमित अवधि के लिए मुर्गों का व्यापार प्रतिबंधित रहेगा।

गौरतलब कि यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है। प्रदेश के तीन शहर इंदौर, आगर मालवा और मंदसौर में कुछ कौवों की मौत के बाद सावधानी के तौर पर ये उठाए गए हैं। सीएम शिवराज ने जिलों में गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग और सहयोगी एजेंसियों को इस मामले में सजग रहने, रैंडम चैट करने और आमजन को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version