रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने महान दार्शनिक और आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर राज्यवासियों को शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को अपने विचारों और आदर्शों से गति और दिशा देने वाले स्वामी विवेकानंद को शत-शत नमन करता हूं। युवा ही देश और झारखंड के मजबूत स्तंभ हैं। सभी युवाओं को समान अवसर मिले, इसके लिए सरकार अड़चनों को दूर कर आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी जी के विचार और आदर्श युवाओं में शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में युवाओं से स्वामी जी की संवेदनशीलता, त्याग और समर्पण को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा, सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version