राशनकार्ड धारियों को सस्ता पेट्रोल सब्सिडी योजना को जटिलताओं की भरमार योजना करार देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमन्त सरकार को ठग और झूठ की सरकार बताया है।
उन्होंने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एप्प लांच कर दिया। लेकिन मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करें कि कितने कार्डधारियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल है। कितने कार्डधारियों के पास मोटरसाइकिल है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर व्यवस्था की घोर कमी है। योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्डधारियों को कई नए तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
योजना की पेचीदगी कुछ इस प्रकार से है कि गरीब व्यक्ति उन जरूरतों को पूरा नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार इस योजना के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। सरकार प्रदेश की जनता के प्रति जरा भी गंभीर होती तो सीधे वैट घटाकर प्रदेश की जनता को सीधे लाभ दे सकती थी। यह योजना आईवाश बनकर रह जायेगा। पहले भी कई योजनाओं का इस सरकार में यही हश्र हुआ। अभी अभी राज्य सरकार ने युवाओं की सहायता अनुदान राशि को वापस किया है। उन्होंने कहा कि झूठ, प्रपंच, षड्यंत्र रच कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार अपने वादों को पूरा करने के बजाए जनता को ठगने की राजनीति कर रही है।