झारखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक मुहैया करने में सहिया (आशा) का योगदान काफ़ी उल्लेखनीय रहा है। ख़ास तौर पर कोरोना काल के संकट की घड़ी में भी साहियाओं द्वारा किया गाया कार्य जनसाधारण के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा उनके कार्यों के सफल क्रियान्वयन को सराहने एवं प्रोत्साहित करने के लिए ट्रान्सफ़ॉर्मिंग रुरल इंडिया फ़ाउंडेशन (टीआरआइएफ) के सहयोग से राज्य के सभी साहियाओं को पोस्ट-कार्ड के माध्यम से अभियान निदेशक, अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित संदेश भेजा गया है जिसमें नव-वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से सहियाओं को भेजा संदेश
Previous Articleदस लाख के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक ने किया सरेंडर
Next Article ट्रेलर ने रजरप्पा थाने के सूबेदार को कुचला, मौत