रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रेलर ट्रक ने थाने के एक सूबेदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 52 वर्षीय सूबेदार कामेश्वर ठाकुर सैप के जवान थे। सूबेदार कामेश्वर ठाकुर बाइक पर सवार होकर रजरप्पा थाना जा रहे थे। इस बीच गोला से रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रेलर ने सूबेदार की बाइक को रौंद दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक और खलासी वाहन छोड़कर वहां से भाग गए।

घटना की जानकारी मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रेलर के नीचे दबे शव को कड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, रजरप्पा पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version