रांची के सदर अस्पताल में रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एंटी लेप्रोसी डे का आयोजन किया गया। इसके तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग को लेकर लोगों के मन में फैले भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। साथ ही लोगों के अंदर के भेदभाव और कुष्ठ रोगियों से छुआछूत की सोच को मिटाने के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

रविवार को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रांची के सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों ने शपथ भी लिया। इस अभियान के तहत जिले के अंतर्गत शहरी एवं प्रखंड स्तर पर कुष्ठ मरीजों का पहचान और संपूर्ण इलाज के लिए जागरूक किया जाएगा।इसके तहत कुष्ठ रोगियों को पूरी इलाज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ आरएन शर्मा, जिला डीआरसीएचओ डॉ शशि भूषण खलखो आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version