रांची। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने रविवार को राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है। यह पत्र कोविड-19 के प्रसार को रोकने, बचाव, रोकथाम, समुचित नियंत्रण के लिए कोविड-19 जांच के पुनरीक्षित लक्ष्य निर्धारण, उचित नमूना संग्रह तथा सघन निगरानी करने के संबंध में लिखा गया है।
पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के आरटी-पीसीआर सैंपल कलेक्शन, ट्रू नट तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के लिए सभी जिलों को प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विगत दिनों में कतिपय राज्यों यथा महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में कोविड-19 के संक्रमण की लगातार वृद्धि देखी जा रही है। रांची, कोडरमा, धनबाद, रामगढ़, बोकारो, तथा हजारीबाग में विगत एक सप्ताह में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
ओमीक्रोन प्रभावित दूसरे देश तथा अन्य राज्यों से आए हुए व्यक्तियों तथा उनके सम्पर्क में आये हुए व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री, कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा सिंप्टोम्स के आधार पर उनका कोविड-19 की जांच के लिए नमूना एकत्रित किया जाए। पंचायत स्तर पर कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक रेट बूत स्थापित कर जांच सुनिश्चित की जाए।
संपर्क में आने वाले सभी लक्षण युक्त कॉन्टेक्ट्स की एंटीजन टेस्ट 24 घंटे के अंदर कराने के लिए उनका आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल भी अनिवार्य रूप से लिया जाए। कोविड-19 के बचाव और रोकथाम के लिए सघन निगरानी तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग गतिविधियों की उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में केंद्रित किया जाए। कोविड-19 के टेस्ट, ट्रेक एंड ट्रीट स्ट्रेटजी का अनुपालन किया जाए। प्रत्येक चिन्हित केंद्र पर सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 व्यवहार से संबंधित प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में पब्लिक प्लेस तथा भीड़ भाड़ वाली जगह पर कोविड-19 व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।