शहर के माता का थान इलाके में एक किराणा दुकान में रात को अज्ञात चोर सेंध लगाकर वहां से एक लाख का ड्राईफ्रूट्स और नगदी चोरी कर गए। दुकानदार सुबह आया तो घटना का पता लगा। चोरों ने दुकान में रुककर कुछ देर ड्राईफ्रूट्स का स्वाद भी चखा है। इसके बाद माल पर हाथ साफ कर गए। सीसीटीवी फुटेज में दो तीन संदिग्ध युवक देखे गए है। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

माता का थान पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर खेड़ीवाला बेरा निवासी हुकमसिंह पुत्र भारत सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी माता का थान क्षेत्र में किराणा की दुकान आई है। रात आठ बजे वह दुकान मंगल कर घर चला गया। सुबह जब आया तो दुकान का शटर ऊपर किया हुआ दिखा। अज्ञात चोरों ने दुकान के गल्ले से 5- 7 हजार की नगदी के साथ तकरीबन एक लाख का ड्राईफ्रूट्स चोरी कर ले गए। हैडकांस्टेबल हुकमाराम ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे है। दो तीन संदिग्ध लोग नजर आते है। चोरों की पहचान कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version