आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची के टुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पत्र लिखा है। पत्र में सभी बातों को विस्तार से जिक्र करते हुए थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की है।
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आपका ध्यान रांची जिला अंतर्गत टुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह की गलत कार्यशैली की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं। आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिन पहले टुपुदाना ओपी अंतर्गत मिलन चौक स्थित माया रेसिडेंसी में हुई चोरी के आरोप में दिनांक 10 जनवरी, 2023 को थाना प्रभारी मीरा सिंह अपार्टमेंट में गयीं। बिना कोई शक-संदेह के आधार पर अपार्टमेंट में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहे विकास कुमार नामक युवक को थाना लाकर जबरन आरोप स्वीकारने के दबाव में इतनी पिटायी की गयी है, कि वह अब चल नहीं पा रहा है।
बाबूलाल ने पत्र में कहा है कि पुलिस की बर्बर पिटाई के शिकार भुक्तभोगी विकास कुमार ईटखोरी (चतरा) के रहनेवाले हैं। उन्होंने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में लिखा है कि मंगलवार को माया रेसिडेंसी में रहनेवाले बैंक मैनेजर नम्रता सिंह के फ्लैट में चोरी हुई थी। टुपुदाना ओपी प्रभारी अपार्टमेंट आयीं और शक के आधार पर थाना ले गयीं। आरोप को स्वीकारने के दबाव में ओपी प्रभारी मीरा सिंह एवं अ.र.क. सुनील सिंह ने बर्बरतापूर्वक पिटायी की है। उन्होंने जबरन सादा कागज पर लिखवाकर हस्ताक्षर करा लिया। युवक विकास कुमार अभी सदर अस्पताल में इलाज करा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र के साथ विकास कुमार द्वारा दिये गये आवेदन की छायाप्रति संलग्न किया है।
बाबूलला ने पत्र में यह भी लिखा है कि आपको यह भी बताना चाहूंगा कि उक्त थाना प्रभारी मीरा सिंह रिश्वतखोरी में पहले जेल भी जा चुकी हैं। इस घटना संबंधित समाचार सभी अखबारों में प्रकाशित हुआ था। मीरा सिंह के पदस्थापन काल से ही थाना क्षेत्र में अशांति, चोरी एवं अन्य घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे पुलिस पदाधिकारी जहां भी रहेंगे, वही करेंगे। ऐसे स्वछंद मानसिकता वाले पुलिस को दंडित करने की जरूरत है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि टुपूदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह की कार्यशैली को देखते हुए इन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त करने हेतु निर्णय लिया जाये।
Previous Articleनेतरहाट घूमने जा रहे छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त
Next Article कर्नल बीके सिंह ने थामा भाजपा का दामन
Related Posts
Add A Comment