आजाद सिपाही संवाददाता
सतगावां। कोडरमा जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोठियार पंचायत के गरडीह टोला में लालच देकर हिंदुओं का धर्मातंरण कराया जा रहा है। यहां रविवार को 25 परिवारों के करीब 100 हिंदुओं ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। पटना से आये ईसाई प्रचारकों ने इस कार्य को अंजाम दिया है। इसकी सूचना के बाद आरएसएस समेत कई संगठनों ने यहां पहुंचकर इन लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। चर्चा है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य लोग भी ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले हैं। समाजसेवी बालमुकुंद सिंह ने बताया कि पिछले छह वर्षों से ईसाई धर्म के लोग प्रत्येक गुरुवार को यहां आते हैं। स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष पटना से ईसाई धर्म प्रचारक आये थे। काफी समय तक यहां रहे। उन्हीं के लालच देने पर इन लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया है। इन्हें वापस हिंदू धर्म में लाने का प्रयास किया जा रहा है। धर्मांतरण करने वाले राजकुमार सिंह, बासुदेव राय, देवंती देवी, बच्चू राय, उपेंद्र राय, जानकी राय ने बताया कि वे घटवार जाति से आते थे। लंबे समय से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े रहे। सरकार व समाज ने उनकी कोई सुध नहीं ली। ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें कई प्रकार के लाभ देने का आश्वासन दिया गया। उन्हें शादी-विवाह में मदद का आश्वासन मिला है। गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रयास किये जाएंगे। बीमार पड़ने पर निशुल्क इलाज कराया जाएगा। वहीं, मामले को लेकर सतगांवा के बीडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस बारे में अभी हम क्या बता सकते हैं? मेरी जानकारी में मामला आया तो जांच करायी जाएगी।