रांची। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उर्दू स्कूलों में 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 20 जनवरी को शुक्रवार है। इस दिन उर्दू स्कूलों में अवकाश रहता है। झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि सिर्फ उर्दू स्कूलों में परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।