रांची। कोकर में सोमवार को नागपुरी गीत गोरी नखरे वाली सॉन्ग का विमोचन हुआ। इस एल्बम की शूटिंग रांची में हुई । इस मौके पर संगीतकार सत्या सिंह ने बताया कि झारखंड में कलाकारों और शूटिंग की जगह की कमी नहीं है बस इसे निखारने की जरूरत है यहां की प्रकृति की गोद में समाई झारखंड जिसकी सौंदर्य जल, जंगल, जमीन को दिखाने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रोड्यूसर सीमा सिंह ने बताया कि हमें सरकार और कला संस्कृति विभाग की ओर से मदद मिले तो हम कई कलाकारों को यहां निखारना चाह रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री श्रुति ने बताया कि हम नागपुरी कलाकारों में भी बहुत कुछ करने का जज्बा है बस हमें ऐसे अवसर मिलते रहे तो मुंबई जाने की जरूरत ही नहीं है और नागपुरी भाषा और कला को मनोरंजन के माध्यम से काफी ऊपर ले जाने में सक्षम है। इस मौके पर एलबम में काम कर रहे कलाकार आर्यन, श्रुति, राकेश महतो, बंटी आदि उपस्थित थे ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version