आजाद सिपाही संवाददाता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार राज्य के पूर्व मंत्री व मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन के घर व कारखाने पर आयकर विभाग ने छापामारी की। इस दौरान हुसैन के घर, आफिस, गोदाम, फैक्ट्री से 11 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। आयकर विभाग ने जंगीपुर के अलावा दिल्ली और कोलकाता में भी अभियान चलाया है। अभी तक कुल 16 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि 11 करोड़ रुपये में से नौ करोड़ रुपये उनके आवास से बरामद किए गये, जबकि बाकी दो करोड़ रुपये एक बीड़ी और चावल फैक्ट्री से मिले हैं। हालांकि नकद बरामदगी पर तृणमूल विधायक ने कहा कि यह रुपये कारखानों के श्रमिकों का वेतन देने के लिए रखे गये थे। उनके मेरे परिसर में आने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन कार्रवाई का तरीका अलग हो सकता था। मैं कोई अपराधी नहीं हूं। मैं एक व्यापारी होने के साथ-साथ एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी हूं। यह मुझे परेशान करने और सार्वजनिक रूप से मेरी छवि खराब करने के अलावा और कुछ नहीं है। मैं पिछले 23 वर्षों से नियमित और ईमानदार करदाता हूं। इस बीच भारी मात्रा में नकदी के अलावा आयकर विभाग ने जिन जगहों पर छापामारी की, वहां से कई कागज और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज भी जब्त किये। आयकर विभाग ने नकद बरामदगी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को भी सूचित कर दिया है।