बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा आज बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत अंतर्गत किये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी।
उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना है। विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सही तरीके से मकानों का सूचीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। एक भी घर छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि गणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें, परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जायेगा।
सभी एसडीएम, एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को गणना कार्य का प्रत्येक दिन रिव्यू करने तथा कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी सडीएम एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी मकान सूचीकरण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। नगर निगम, बेतिया में तीव्र गति से ससमय गणना कार्य सम्पन्न कराने के उदेश्य से जिले के वरीय अधिकारियों को वार्डवार जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। सभी वरीय अधिकारी इसे ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।