आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के तीसरा थाना से 200 मीटर दूर एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आयी है। तीसरा थाना मोड़ के समीप रविवार देर रात करीब एक बजे 35 वर्षीय अविनाश सिंह उर्फ सोनू को गोली मार दी गयी। उसे दो गोलियां लगी है, जिसमें एक गोली नाक के समीप, जबकि दूसरी हाथ में लगी है। नाक के पास लगी गोली बाहर नहीं निकली है। उसे घायलावस्था में एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां से तुरंत एशियन जालान अस्पताल रेफर किया गया है। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए दुगार्पुर मिशन रेफर कर दिया गया है।
अविनाश के भाई मोनू सिंह ने आरोप लगाया कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने गोली मारी है। आरोप है कि एकलव्य चार गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। वे गाड़ी से उतरते ही अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे और इस दौरान अविनाश सिंह को दो गोलियां लगीं। घटना के पीछे कोयला तस्करी को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सोनू के पिता दिनेश सिंह बीसीसीएल कर्मी हैं। वह जनता मजदूर संघ (कुंती की गुट) गोलकडीह शाखा के सचिव हैं। वह जयरमपुर के बीसीसीएल क्वार्टर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही जनता मजदूर संघ के महासचिव मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। आक्रोशित युवकों ने अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा भी किया और एसएनएमएमसीएच से आॅक्सीजन सिलेंडर भी ले गये। मौके पर पहंची पुलिस ने सिलेंडर को जब्त किया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।