रांची। राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र डामारी गांव में शुक्रवार को अशोक महतो ने अपनी पत्नी सुनीता देवी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी पति को रांची पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी अशोक महतो के पिता का कहना है कि अशोक कुमार कुछ दिनों पहले मानसिक रूप से बीमार था. उसका रिनपास में इलाज भी हुआ है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सुनीता देवी शुक्रवार को रात में एक भोज कार्यक्रम में गयी थी. वहां से घर लौटने में उसे थोड़ी देर हो गयी. इस बात को लेकर अशोक कुमार अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा. गुस्से में उसने घर पर रखे धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह अपने दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थलपर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आगे की जांच में जुट गयी थी. आरोपी मुर्गे बेचता है.