नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान पारस्परिक हित के कई विषयों पर चर्चा की गई। इसमें जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता का संरक्षण, ऊर्जा क्षेत्र परिवर्तन के वित्तपोषण से जुड़े अभिनव समाधान आदि शामिल रहे।

बता दें कि यूके के किंग का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री की यह उनसे पहली बातचीत थी। प्रधानमंत्री ने चार्ल्स को एक बहुत ही सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने जी20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने मिशन लाइफ-(लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया। इसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है।

नेताओं ने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और इसके कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘जीवित पुल’ के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने में यूके में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version