आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मंगलवार को नारायणपुर मोड़ के पास ग्रामीणों ने 1 घंटे के लिए रोक लिया। उनकी गाड़ी रोककर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को रखा। ग्राम प्रधानों और मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि जहां पुर्वती सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है। वहीं मौजूदा सरकार में कुछ पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण हमारी मांगों को जानबूझकर दबाया जा रहा है। इसके बाद विधायक विधायक इरफान अंसारी ने ग्राम प्रधानों को काफी देर समझाया। काफी समझाए जाने के बाद ग्रामीण माने और विधायक को जाने दिया। वहीं विधायक ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि हेमंत सोरेन सरकार आपके साथ खड़ी है और पदाधिकारियों के मनमानी यहां नहीं चलने देंगे। आप लोगों की मांगों पर जल्द सरकार संज्ञान में लेकर सकारात्मक निर्णय लेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version