इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हथियारों से लैस आतंकियों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान राजमार्ग की सुरक्षा चौकी पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों को मार गिराया। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर जिले की तख्त बेग जांच चौकी पर हथगोले से हमला कर टीटीपी आतंकियों के समूह ने जमकर गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने चौकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। एक आतंकी पुलिस पर भारी गोलीबारी करते हुए चौकी के भीतर घुस आया था। पुलिस उसे आत्मघाती हमलावर मान रही है। उक्त आतंकी को पुलिस ने मार गिराया। आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों यूनुस अफरीदी व मंजूर अफरीदी की मौत हो गयी। कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक कांस्टेबल की हालत गंभीर बताई गई है।
घटना के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के रूप में प्रसिद्ध टीटीपी अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय विभिन्न इस्लामी सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक प्रमुख संगठन है। घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। लोग बच्चों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए।