धुबड़ी (असम)। राज्य में खाद की तस्करी का धंधा जाेर से चल रहा है। पुलिस ने धुबड़ी जिला के बाहरी इलाके में तस्करी की जा रही यूरिया खाद समेत एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि पश्चिम बंगाल से बिना दस्तावेजों के एक ट्रक 996 बोरी यूरिया खाद ला रहा था। सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजमार्ग-17 से खाद से लदे ट्रक को रोक कर उसमें लदीं यूरिया खाद के 996 बोरे बरामद किए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर गोपाल सरकार और 15 वर्षीय विकास मंडित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है।