चंडीगढ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोहाना में लोकसभा स्तर की रैली तय की गई है। 29 जनवरी को प्रस्तावित इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

भाजपा सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रदेश प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि इस रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा 3 फरवरी को गुरुग्राम, यमुनानगर व नरवाना में संत गुरू रविदास की जयंती राज्य स्तर पर मनाने का पार्टी ने निर्णय लिया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना में रैली होगी। इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गोहाना रैली के लिए सांसद रमेश कौशिक को संयोजक नियुक्त किया है। विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक को रैली का समन्वयक बनाया है। 3 फरवरी को रविदास जयंती के लिए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तीनों कार्यक्रमों के लिए सांसदों और विधायकों की जिम्मेदारी तय की है।

उन्होंने बताया कि नरवाना में होने वाले कार्यक्रम के लिए राज्यसभा सांसद श्रीकृष्ण पंवार को संयोजक, सुनीता दुग्गल को सह-संयोजक और प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट को समन्वयक नियुक्त किया है। गुरुग्राम में होने वाले कार्यक्रम के लिए मंत्री डॉ. बनवारी लाल को संयोजक, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को सह-संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा को समन्वयक बनाया गया है। ऐसे ही तीसरा राज्य स्तरीय कार्यक्रम यमुनानगर में मनाया जाएगा, जिसके लिए सांसद रतनलाल कटारिया को संयोजक, पूर्व विधायक बलवंत सिंह को सह-संयोजक और प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी को समन्वयक बनाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version