नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बुधवार को कहा है कि परिषद फिलहाल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी। परिषद ने सेंसर बोर्ड के निर्देश पर फिल्म में गीत के विवादित बोल और दृश्य हटाए जाने के बाद इसे देखने या नहीं देखने का निर्णय दर्शकों पर छोड़ दिया है।

परिषद के प्रवक्ता नायर ने कहा है हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए, फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं। फिल्म देखने के बाद, अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का फिर विरोध करेंगे। उल्लेखनीय है कि विरोध की वजह से यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। यह आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version