झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एकीकृत स्नातक एवं स्नातकोत्त कार्यक्रमों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी 2024 के अंकों के आधार पर ही होगा. सीयूजे में एकीकृ (यूजी पीजी) और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने को इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2024 और सीयूईटी पीजी-2024 प्रवेश परीक्षा देनी होगी. सीयूजे में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन उम्मीदवारों को एनटीए और सीयूजे द्वारा निर्दिष्ट अधिसूचनाओं एवं प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. बता दें कि सीयूईटी एक कम्प्यूटर आधारित सामान्य स्क्रीनिंग टेस्ट है.

सीयूजे में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निम्न प्रक्रिया है

1. सीयूजे में एकीकृत (यूजी पीजी) और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने को इच्छुक उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा.

2. यूनिवर्सिटी एंबेस टेस्ट (सीयूईटी) में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) में ऑनलाइन आवेदन भरते समय झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) को पसंदीदा विश्वविद्यालय के रूप में चुनना होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version