-आज सीएम के प्रेस सलाहकार को बुलाया, कारोबारी कृष्णा खुडानिया को भी समन
रांची। साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह को पूछताछ के लिए पहले ही समन भेजा गया था। 11 बजे ही उन्हें इडी आॅफिस पहुंचना था, लेकिन अबतक नहीं पहुंचे हैं। उनकी ओर से कोई सूचना भी इडी को नहीं भेजी गयी है। वहीं इसी मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को मंगलवार को बुलाया गया है। इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान 3 जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपये कैश सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये थे।
Previous Articleनए नियम से ऊर्जा क्षेत्र में घाटा होगा कम, उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में होंगे सक्षम : आरके सिंह
Next Article झारखंड की संघमित्रा और अमित ने कांस्य पदक जीते
Related Posts
Add A Comment