आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। अवैध खनन मामले में साहिबगंज के बरहेट में गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआइ की टीम ने बरहेट, पेटखस्सा और बरहेट हाटपाड़ा में रेड मारी है। सीबीआइ की टीम ने सीएसपी संचालक बबीता देवी और बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के घरों की तलाशी ली। गौरतलब है कि नींबू पहाड़ मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने केस दर्ज करने के बाद बीते 24 नवंबर से जांच शुरू की है। सीबीआइ टीम जांच के लिए अब तक यहां पांच बार पहुंच चुकी है। हाइकोर्ट के आदेश पर इस मामले की प्रारंभिक जांच के लिए सीबीआइ की टीम पहली बार बीते 24 अगस्त को यहां पहुंची थी। मामले में विजय हांसदा ने 30 जून 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था। दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था। इसी केस को सीबीआइ ने टेक ओवर किया है।
बरहेट में तीन ठिकानों पर सीबीआइ की रेड. अवैध खनन मामले से जुड़ा है मामला
Previous Articleस्मृति ईरानी से सनातनी होने का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए: मदन सहनी
Related Posts
Add A Comment