भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझ में आ गया है कि उनका बचना मुश्किल है। इसलिए वे अपने विकल्प को लेकर तैयारी कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि सीएम को इडी ने सातवीं बार समन किया लेकिन वह पेश नही हुए। अब इडी ने उन्हें ही जगह तय करने को कहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को समझ आ गया है कि अब उनका बचना मुश्किल है। बाबूलाल ने कहा कि अचानक किसी को इस्तीफा दिलाना और इस्तीफे की बात को एक दिन छिपाकर रखे जाने से ऐसा लगता है कि लंबा चौड़ा डील हुआ है या हो रहा है।