कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सीमांचल के तीन जिलों—कटिहार, किशनगंज और अररिया—में ताबड़तोड़ जनसभाओं का आगाज़ किया। कटिहार की पहली सभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।
तेजस्वी ने कहा कि “नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बिहार में भाजपा को जगह देने वाले नीतीश ही हैं।” उन्होंने अपने कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि “जब हमारी सरकार थी, किसी की हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। भाजपा के लोग लालू यादव से सबसे ज्यादा डरते हैं” ।
राजद नेता ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि “यह कानून मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ है, और हमारी सरकार बनते ही इस वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।” उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों को निशाना बनाने और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया ।
सभा में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और पलायन जैसे मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार बिहार में विकास लाने में नाकाम साबित हुए हैं और अब जनता बदलाव के लिए तैयार है। सीमांचल की इस यात्रा में उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की ।

