रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए सहायक आचार्य के 7232 पद सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इनमें प्राथमिक विद्यालयों वर्ग एक से पांचवीं के लिए 5478 और उच्च प्राथमिक कक्षा छह से आठवीं तक के लिए 1754 पद शामिल हैं। बताते चलें कि पूरे राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के लिए 4401 पद स्वीकृत हैं। इनमे 689 उर्दू शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की गयी है, जबकि 3712 पद रिक्त हैं। ऐसे में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के स्वीकृत पदों को प्रत्यर्पित करते हुए उक्त पदों के विरुद्ध सहायक आचार्य का पद सृजन और वेतनमान परिवर्तित किया गया है।
यह है मामला
राज्य के सभी जिलों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत उर्दू छात्रों के क्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषदए रांची के प्रतिवेदन के आधार पर 7981 सहायक आचार्य का पद सृजित किया जाना है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में 6167 और मध्य विद्यालयों में 1754 सहायक आचार्य का पद है। लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित 689 उर्दू सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। इस कारण राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 5478 और मध्य विद्यालयों में 1754 कुल 7232 पद सहायक आचार्य का पद सृजित किया गया है।
सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित
राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पदों को परिवर्तित करते हुए सहायक आचार्य के 50 हजार पद स्वीकृत किये गये हैं। सहायक आचार्य का वेतनमान इंटर प्रशिक्षित के लिए सातवां केंद्रीय पुनरीक्षित वेतनमान के लेवल-4 और स्नातक प्रशिक्षित के लिए लेवल- 5 निर्धारित है। उक्त परिपेक्ष्य में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भी उसी के अनुरूप परिवर्तित किया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए 7232 पदों पर होगी बहाली
Previous Articleदीपोत्सव के साथ रांची में राम भक्ति की बयार
Next Article शिबू सोरेन की याचिका दिल्ली हाइकोर्ट से खारिज
Related Posts
Add A Comment