जो कुछ झारखंड में हो रहा है, शायद ही आजतक किसी राज्य में हुआ हो. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रेसलेस हैं. उनके बारे में जानकारी ना ही उनकी पार्टी दे रही है और ना ही सीएम कार्यालय से बताया जा रहा है कि वो कहां हैं. करीब 30 घंटा बीतने को है, लेकिन सीएम हेमंत की खोज-खबर नहीं है. इधर प्रशासन की तरफ से सीएम आवास, ईडी कार्यालय और राजभवन के 100 मीटर की दूरी में धारा 144 लगा दिया गया है. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. चर्चा का बाजार गर्म है. किसी का कहना है कि सीएम हेमंत आज दोपहर या शाम तक रांची आ सकते हैं. कोई उनके पंजाब में होने की बात कर रहा है तो कोई कुछ और. लेकिन सच यह है कि सीएम हेमंत कहां हैं, इसकी जानकारकी किसी को नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version