ईडी ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 36 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी कल दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर रांची जमीन घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए पहुंची थी।