-कहा, विपक्ष के षड्यंत्र को कुतर-कुतर कर फेंक रहे
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी की पूछताछ के बाद रात करीब 8.30 बजे अपने सरकारी आवास से निकल कर सर्मथकों के बीच पहुंचे। पहले उन्होंने समर्थकों का धन्यवाद किया। इसके बाद कहा कि न कभी डरे और न कभी झुकेंगे। हेमंत ने समर्थकों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने संयम का परिचय दिया है। सुबह से रात तक यहां जमे रहे इसके लिए मैं आभारी हूं। आप सभी का बहुत-बहुत आभार। इस दौरान उन्होंने बगैर भाजपा का नाम लिये, विपक्ष पर खूब निशाना साधा। हेमंत ने कहा कि हम न कभी डरे हैं और न कभी झुके हैं। आगे भी न डरेंगे और न ही झूकेंगे। जितनी भी कड़ी परीक्षा हमें देनी होगी, हम देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके सामने झुकने के लिए तैयार नहीं हूं। झारखंड और झामुमो का इतिहास है कि राज्य को लड़ कर लिया है। झारखंड को इन षड्यंत्रकारियों के हाथों में नहीं जाने दूंगा। हेमंत ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी उसके चंद घंटे बाद से ही इसे गिराने की साजिश रची जा रही है। इन षड्यंत्रकारियों के जालों को कुतर-कुतर कर आगे बढ़ रहे हैं। अब समय आ चुका है कि उनके ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे। हेमंत ने समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप डट कर रहें। हौसला बनाये रखें। पहले गोली नेतृत्वकर्ता खायेगा, तब कार्यकर्ताओं को लगेगा। हर कार्यकर्ता के साथ हेमंत सोरेन खड़ा है और खड़ रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version