-खूंटी के तोरपा में जारी करेंगे पहली किस्त
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अबुआ आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। खूंटी के तोरपा से सीएम पहली किस्त जारी करेंगे। तोरपा से सीएम राज्यभर के अबुआ आवास योजना के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे। सीएम के तोरपा दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अबुआ आवास के लिए 31 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। उसमें से 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है।
तीन कमरों का मकान बनवाया जायेगा
अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनेगा। इसमें एक रसोई भी शामिल है। इसका क्षेत्रफल 31 वर्ग मीटर होगा। इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को आवास निर्माण के लिए सहयोग राशि दो लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही लाभार्थी को मनरेगा अंतर्गत अपने आवास के निर्माण के लिए वर्तमान मजदूरी दर पर अधिकतम 95 अकुशल मानव दिवस के समतुल्य आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के लिए प्राप्त होगा।
योजना विवरण और लाभार्थी
अबुआ आवास योजना 15 नवंबर 2022 को शुरू की गयी थी, जिसका उद्देश्य उन व्यक्तियों को घर उपलब्ध कराना था, जो प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित नहीं हो पाये थे। आयोजन के दौरान खूंटी और सिमडेगा जिले के लगभग आठ लाभार्थियों को राशि मिलेगी। योजना का दूसरा आयोजन 29 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में होगा, जहां मुख्यमंत्री पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों के लाभार्थियों को किस्त वितरित करेंगे।