-रांची, धनबाद ने जीत के साथ की शुरुआत
रांची। पर्यटन, कला, संस्कृति-खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बुधवार से तीन दिवसीय झारखंड राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू हो गयी। 12 जनवरी तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विभागीय सचिव मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता में झारखंड के चार जोन यानी धनबाद, दुमका, चाइबासा और रांची की विजेता-उपविजेता पुरुष-महिला टीम भाग ले रही है। पुरुष वर्ग के पहले मैच में रांची ने सरायकेला खरसावां को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे मैच में पाकुड़ और धनबाद के बीच मैच ड्रा रहा।